घरेलू क्लेश से दुखी व्यक्ति ने लगाई फाँसी
नई दिल्ली : पश्च्मि दिल्ली के थाना बिंदापुर के अंतगर्त आने वाली शीशराम पार्क कालोनी में विगत दिन 30सितबर की सुबह अश्वनी कुमार (46 ) ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली. माँ कैलाश देवी ने सुबह मंदिर से आने के बाद कई आवाज लगाकर अश्वनी को ढूंढा. तब पहली मंजिल पर बने कमरे में पंखे से लटका देखा. फिर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को दीनदयाल उपाध्यय अस्पताल भिजवाया. अश्वनी कुमार उत्तम नगर में स्थित मानस कुञ्ज रोड पर परचून की दुकान करते थें और इनके दो बेटे है. जिनकी आयु क्रमश: लगभग 19 साल और 12 साल है. सूत्रों की माने तो यह कहा जा रहा है कि-अश्वनी कुमार ने घरेलू क्लेश से दुखी होकर ही आत्महत्या की. पिछले तीन महीने से पत्नी ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल रखा था. मानसिक तनाव के चलते डेढ़ महीने इधर-उधर भटकने के बाद ही पिछले डेढ़ महीने से अपनी माँ के पास रह रहा था. सभी परिजन मानसिक तनाव से उबरने के समझा-बुझा रहे थें. पति की सुरक्षा हेतु कोई कारगर कानून न होने की वजह से अक्सर पत्नी से उत्पीडत पति आत्महत्या कर लेते है. पुलिस को कोई सुसाईट नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस की जांच जारी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.