हम हैं आपके साथ

कृपया हिंदी में लिखने के लिए यहाँ लिखे.

आईये! हम अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में टिप्पणी लिखकर भारत माता की शान बढ़ाये.अगर आपको हिंदी में विचार/टिप्पणी/लेख लिखने में परेशानी हो रही हो. तब नीचे दिए बॉक्स में रोमन लिपि में लिखकर स्पेस दें. फिर आपका वो शब्द हिंदी में बदल जाएगा. उदाहरण के तौर पर-tirthnkar mahavir लिखें और स्पेस दें आपका यह शब्द "तीर्थंकर महावीर" में बदल जायेगा. कृपया "निर्भीक-आजाद पंछी" ब्लॉग पर विचार/टिप्पणी/लेख हिंदी में ही लिखें.

शुक्रवार, दिसंबर 23, 2011

अनमोल वचन-सात

1. जीवन में हंसी न हो तो वो बोझिल हो जाती है 2. प्यार सभी को जीत लेता है 3. कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. 4. वह,जो कभी-कभी होता है अद्भुत होता है. 5. हठ वास्‍तविकता बन जाता है. 6. यदि आप किसी को नहीं बताना चाहते हैं, तो इसे न करें 7. प्रयास करने वाले पर ही विश्वास करें 8. वह जो नए के लिए पुराने को छोड़ता है वह जानता है कि उसने क्‍या छोड़ा है लेकिन यह नहीं जानता है कि उसे क्या मिलेगा. 9.  देश के युवा की शिक्षा प्रत्येक देश की आधारशिला होती है. 10. वादे कर्ज़ के समान होते हैं जिन्हें कभी न कभी चुकाना होता है 11. कार्य स्वयं आपको बताता है कि इसे कैसे किया जाए 12. धैर्य आशा करने की ही एक कला है 13. कई लोगों की राय लेने से काम बिगड़ जाता है. 14. यदि आप किसी को नहीं बताना चाहते हैं, तो इसे न करें 15. समझ का विकल्‍प गुस्सा नहीं है 16. जब आप विकल्पों पर विचार करते हैं तो बुढ़ापा भी इतना बुरा नहीं लगता 17. किसी को अपनी मर्जी का काम करने को कहा जा सकता है, लेकिन उसकी मर्जी के बगैर करवाया नहीं जा सकता. 18. अशिक्षित व्यक्ति को इस दुनिया में जानवर के समान समझा जाता है 19. मूर्ख और पागल हमेशा अपने बारे में सुनिश्चित होते हैं, जबकि समझदार संशयग्रस्‍त होते हैं 20. आगे का मार्ग जानने के लिए, उनसे पूछे जो लौट रहे हैं 21. अधिक उम्र में शिक्षा सबसे अच्छा प्रावधान है 22. कोई भी व्यक्ति वापस जाकर नई शुरूआत नहीं कर सकता, पंरतु हर कोई आज शुरू कर सकता है और एक नया अंत लिख सकता है 23. उम्मीद हर स्थिति में आवश्यक है 24.  प्रत्येक पीढ़ी पुराने फैशन की हंसी उड़ाती है, परंतु नए फ़ैशन का पूरी ईमानदारी से पालन करती है 25. वर्तमान क्षण ही सबसे अच्‍छा समय है. 26. खुशियां अच्छे स्वास्थ और बुरी यादों से ज्यादा कुछ नहीं है 27. आज किसी के लिए कोई अच्छा कार्य करके देखें 28. आज किसी के लिए कोई अच्छा कार्य करके देखें 29. सादगी ही सर्वश्रेष्ठ दुनियादारी है 30. हमें यह करना है कि हमेशा नए दृष्टिकोणों को परखने के लिए उत्सुक रहें और नए प्रभाव ग्रहण करते रहें 31. भविष्य का पूर्वानुमान करने का सबसे अच्छा तरीका उसे बनाना है 32. युवाओं के पास वे इच्‍छाएं होती हैं, जो कभी ख़त्‍म नहीं होतीं, बूढ़ों के पास उन चीज़ों की स्‍मृतियां होती हैं, जो कभी नहीं हुईं 33. आप सबसे बड़ी विजय किसी को विनम्रता में पीछे करके ही प्राप्त कर सकते हैं 34. सफलता का मतलब अंत नहीं होता है, विफलता भी घातक नहीं होती: हमेशा आगे बढ़ते रहने का साहस ही महत्व रखता है 35.शांत दिखने वाले लोग काफी विचारशील होते हैं 36.आपके पास बहुत कम समय है, इसे दूसरों का जीवन जीने में बर्बाद न करें 37.  कार्य करने से परिणाम मिलता है, सिर्फ बोलने से कुछ हासिल नहीं होता. 38. ज्ञान ऐसा ख़ज़ाना होता है जो अपने स्वामी के साथ हमेशा रहता है 39. अपने काम में ख़ुशी तलाशने का प्रयत्न करें अन्यथा आप कभी नहीं जान पाएंगे कि ख़ुशी क्या होती है 40. लोगों को अच्छे और बुरे में विभाजित करना निरर्थक है. लोग आकर्षक या उबाऊ होते हैं 41. पुराने कामों को पूरा करने का अच्छा समय है 42. हर पीढ़ी स्वयं की कल्पना अपने से पिछली पीढ़ी से अधिक बुद्धिमान और अपनी अगली पीढ़ी से अधिक समझदार के रूप में करती है 43. समय या अवसर संबंधों की घनिष्‍ठता नहीं दर्शाते; यह व्‍यवहार पर निर्भर करता है. 44. प्यार सभी को जीत लेता है 45.चीज़ों को शुरु में एक मिनट व्यवस्थित करने से, बाद में एक घंटा बचाया जा सकता है. 46. खुशियां अच्छे स्वास्थ और बुरी यादों से ज्यादा कुछ नहीं है. 47. ज्‍़यादा समय तक क्रोध नहीं करना चाहिए. 48. मित्र वही होता है जो आपको बेहतर तरीके से जानता है और आपसे उतना ही प्यार करता है 49. प्‍यार पाने और खो जाने से बेहतर हैं कि प्‍यार कभी ना मिले. 50. मुस्कु्राएं. बस इतना ही 51. कलम तलवार से अधिक ताकतवर होती है.52 जिंदगी एक किताब की तरह है: महत्‍व इस बात का है कि वह कितनी अच्‍छी है, इसका नहीं कि वह कितनी लंबी है 53. हार मानने वाले कभी जीतते नहीं और जीतने वाले कभी हार नहीं मानते. 54 समय या अवसर संबंधों की घनिष्‍ठता नहीं दर्शाते; यह व्‍यवहार पर निर्भर करता है 55.आज दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें 56. समय सर्वाधिक मूल्यवान चीज़ है, जिसे कोई मनुष्य ख़र्च कर सकता है 57.प्रयास करने वाले पर ही विश्वास करें.
दोस्तों, मेरे "प्रकाशन" परिवार में इस श्रंखला को कम से कम बीस कड़ी तक ले जाने की योग्यता है. लेकिन अपने कुछ निजी समस्याओं के चलते समयाभाव और साधनों की व्यवस्था न होने के कारण मैं अनमोल वचनों की श्रंखला को यहीं विराम दें रहा हूँ. शेष फिर कभी......

मंगलवार, दिसंबर 13, 2011

अनमोल वचन-छह

1. ज्ञान ही एकमात्र अच्छाई है, और अज्ञानता एकमात्र बुराई 2. हंसी मज़ाक सभी बातों को सहनीय बना देता है 3. देश के युवा की शिक्षा प्रत्येक देश की आधारशिला होती है 4.शांति के बारे में केवल बात करना ही काफी नहीं. व्यक्ति को उसमें विश्वास होना चाहिए. और केवल उसमें विश्वास होना ही काफी नहीं है. व्यक्ति को उसका अवलम्बन भी करना चाहिए. 5.प्रत्येक व्यक्ति अपना भाग्य ख़ुद बनाता है 6. आपको वही कार्य करना चाहिए जो आपको अपने लिए असंभव लगता है. 7. दिन लंबे हैं, लेकिन साल छोटे हैं 8. कल किसने देखा है. आज को जियो. 9. आज दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें 10. हमें ख़ुद को वैसा बनाना चाहिए जैसा परिवर्तन हम दूसरों में चाहते हैं. 11. भलाई का कोई भी काम बेकार नहीं जाता, चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो 12. स्वयं को किसी प्रतिभा या अन्य तरीके से विलक्षण बनाएं 13. प्रत्येक पीढ़ी पुराने फैशन की हंसी उड़ाती है, परंतु नए फ़ैशन का पूरी ईमानदारी से पालन करती है 14. वह,जो कभी-कभी होता है अद्भुत होता है.  15. कल्पनाशक्ति ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. 16. मौका मिले तो चूको मत.17. अब समय है कुछ नया प्रयास करने का 18. एक हाथ से ताली नहीं बजती.19. अच्छा श्रोता केवल लोकप्रिय ही नहीं होता, बल्कि वह कुछ समय बाद कुछ जानने भी लगता है 20. अच्‍छी पुस्‍तकें, अच्‍छे मित्रों के समान हैं, ये बहुत कम और चुनी हुईं होती हैं; जितना अधिक चयन, उतनी ही अधिक मज़ेदार. 21. अपने स्रोत को किस तरह छुपाएं ये जानना ही रचनात्मकता का राज़ है 22. ख़ून के बदले ख़ून की प्रवृति सारे विश्व का विनाश कर देती है 23. आप अतीत को ध्यान में रखकर अपने भविष्य की योजना नहीं बना सकते 24.कल किसने देखा है. आज को जियो 25.एक हाथ से ताली नहीं बजती 26. जो प्रश्न पूछता है, वह केवल पांच मिनटों के लिए मूर्ख साबित होता है, लेकिन जो नहीं पूछता, वह हमेशा मूर्ख ही बना रहता है 27. वादे कर्ज़ के समान होते हैं जिन्हें कभी न कभी चुकाना होता है 28. पूछने की चाह में कई चीज़ें खो जाती हैं. 29.दिन लंबे हैं, लेकिन साल छोटे हैं 30. वह,जो कभी-कभी होता है अद्भुत होता है 31. मौका मिले तो चूको मत. 32. कल्पनाशक्ति ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है 33. पुस्तक ज्ञान का भंडार होती है 34. आज का भाग्य: अब समय है कुछ नया प्रयास करने का 35. यदि आप सभी नियमों का पालन करने लगें, तो ज़िंदगी का पूरा मज़ा नहीं ले पाएंगे 36. सादगी ही सर्वश्रेष्ठ दुनियादारी है 37. एक कुंद पेंसिल किसी तीक्ष्‍ण स्मृति से बेहतर है. 38.धीरे-धीरे आगे बढ़ने में न डरें, वहीं के वहीं खड़े रहने से डरें. 39. धीरे-धीरे आगे बढ़ने में न डरें, वहीं के वहीं खड़े रहने से डरें 40. विरोध के बदले शांति अनुभव करना चुनें 41.कमज़ोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं करता. क्षमा करना महान व्यक्ति की विशेषता होती है 42 अपने काम में ख़ुशी तलाशने का प्रयत्न करें अन्यथा आप कभी नहीं जान पाएंगे कि ख़ुशी क्या होती है 43. महसूस करने वालों के लिए ये दुनिया एक त्रासदी है, लेकिन सोचने वालों के लिए एक आनंद 44. आज किसी मित्र को प्रशंसापत्र लिखें. 45. अध्‍ययन ऐसा करो जैसे कि आपको हमेशा जीना है.ऐसे जियो जैसे जीवन का अंतिम समय निकट हो. 46. कल्पना के बेहतर दिशा में कार्य करने से ही अच्छे कार्यों का जन्म होता है. 47. भविष्य उन लोगों का होता है जो अपने सपनों की खूबसूरती में विश्वास करते हैं. 48. स्वार्थ का मतलब स्वयं की इच्छा के अनुसार जीना नहीं होता, इसका मतलब होता है दूसरों से भी आपकी इच्छा के अनुसार जीने को कहना 49. नए मित्र बनाने के लिए सही समय है 50. कमज़ोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं करता. क्षमा करना महान व्यक्ति की विशेषता होती है 51.कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. 52. अपने आप को जोखिम में न डालें. वह सब कुछ, जो आपके पास है, वह आप स्वयं हैं. 53. आज किसी व्यक्ति की तारीफ़ करके देखें 54. मुस्कु्राएं. बस इतना ही 55. जीत के लिए प्रतिभा आवश्यक है, और उसे दोहराने के लिए चरित्र. 56. महान कार्य करने के लिए हमें सपने देखने के साथ-साथ कार्य भी करना होता है 57.बिना हंसी का दिन व्यर्थ होता है 58. धैर्य आशा करने की ही एक कला है.

रविवार, दिसंबर 11, 2011

मेरा हर शब्द देश और समाजहित के लिए.....

दोस्तों, अच्छी चीज या बात/संस्कारों की नकल करना बहुत अच्छी बात है. मगर आप नक़ल के साथ अकल(बुद्धि) का प्रयोग जरुर करों. हर बात हर व्यक्ति द्वारा अपने अनुभवों से प्राप्त सीख़ कहूँ या सबक को ध्यान में रखकर कहता है. कहीं ऐसा न हो दोस्तों नक़ल के चक्कर में आपके साथ भी चूहे और हाथी वाली कहानी बन जाए. जिसमें चूहे ने अपने आगे बैठे हाथी की नक़ल करते हुए अपने परीक्षा के पेपर में यह लिखा था कि-दोस्त इस बार जब तुम हमारे यहाँ पर गर्मी की छुटियों में आयोंगे,तब हम अपनी सूंड में पानी भर-भर कर एक दुसरे के ऊपर डालेंगे. 
तब चूहे के टीजर ने परीक्षा का पेपर देखकर तुरंत भांप लिया था कि चूहे ने हाथी की नक़ल की है. परीक्षा में विषय था कि अपने मित्र के साथ गर्मी की छुटियों क्या करोंगे ? कृपया किसी भी संदेश को कॉपी करके कहीं पर पेस्ट करने से पहले संदेश में सुधार जरुर कर लें. एक छोटा-सा उदहारण देखें :- 

@संगीता (बदला हुआ नाम)-रमेश जी, आपके संदेश की नक़ल कर रही हूँ. आपको भी पता होगा कि फेसबुक पर लड़कियों की बातों पर लोग ज्यादा ध्यान देते हैं. मुझे क्षमा करें.

रमेश कुमार सिरफिरा- ‎@ संगीता जी, कोई बात नहीं, लेकिन नकल के साथ अक्ल का भी प्रयोग करना और क्षमा मांगने की कोई जरूरत नहीं है.हम पहले ही लिख चुके हैं कि मेरी कलम से लिखा मेरा हर शब्द देश और समाजहित के लिए है. इसको जहाँ चाहो साझा करो. मेरा कोई भी कॉपी राइट नहीं है. मैंने इस भारत माता की कोख में जन्म लिया. यहीं पर एक-एक अक्षर जोड़कर "शब्द" लिखना सिखा है. खाली हाथ आया हूँ और खाली हाथ ही लौट भी जाऊँगा. लेकिन आप लड़की होकर ऐसी बात ना करें. अपने आप को उपयोग की वस्तु ना बनाये. चाकू खरबूजे पर गिरे या खरबूजा चाकू पर नुकसान खरबूजे का ही होता है. यह तो फेस बुक पर किसी भी लड़की की प्रोफाइल देख पता चल जाता है कि उनको दोस्ती के कितने निवेदन आते हैं ? सब उसको अपना दोस्त बनाना चाहते हैं. मेरी प्रोफाइल की "वाल" पर अनेकों संदेश है. उनका भी प्रयोग कर सकती है. मगर सम्भल करें. कहीं किसी कथन को लेकर आप "विवाद" में ना फंस जाए. इसके लिए पहले थोड़ी हमसे जानकारी लेना उचित समझे तो आपका स्वागत है.

नोट:-लेख में प्रयोग नाम काल्पनिक है. समानता मात्र संयोग है. यह एक मात्र अनुभव है.

सूचना-विशेष खोजबीन में हमने पाया कि फेसबुक पर अगर एक लड़की मात्र एक लम्बा-सा hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii या hellooooooo अपनी प्रोफाइल की "वाल" कर दें.तब उस पर टिप्पणी के ढेर लग जाते हैं और अगर उसने अगर कोई गंभीर बात या कोई ग़ज़ल डाल दी. तब क्या होगा ? जरा सोचो और विचार करों. 

हमसे फेसबुक और ऑरकुट पर जुड़ें

रविवार, दिसंबर 04, 2011

अनमोल वचन-पांच

1.स्‍वयं को किसी प्रतिभा या अन्‍य तरीके से विलक्षण बनाएं 2.ज्‍़यादा समय तक क्रोध नहीं करना चाहिए. 3.उत्साह खोए बिना एक विफलता से दूसरी की ओर जाने की क्षमता ही सफलता है 4.चीज़ों को शुरु में एक मिनट व्यवस्थित करने से, बाद में एक घंटा बचाया जा सकता है 5.अशिक्षित व्यक्ति को इस दुनिया में जानवर के समान समझा जाता है 6.सफलता अंत नहीं होती, विफलता घातक नहीं होती: हमेशा आगे बढ़ते रहने का साहस ही महत्व रखता है 7.आलस्‍य एक दिलचस्प किंतु कष्टप्रद स्थिति है; हमें ख़ुश होने के लिए कुछ करना ही होगा 8.आज दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें 9.महान कार्य करने के लिए हमें सपने देखने के साथ-साथ कार्य भी करना होता है 10.मजाक में भी कई सच्‍ची बातें निकल आती है. 11.ज्ञान ऐसा ख़ज़ाना होता है जो अपने स्वामी के साथ हमेशा रहता है 12.सुरक्षा सुझाव अपने खाते को सुरक्षित रखें : निजी संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक जगहों पर प्रकाशित न करें। 13.समझदारी दो तरफा मार्ग है 14.कभी भी किसी ऐसे व्‍यक्ति को हतोत्‍साहित न करें जो लगातार प्रगति कर रहा हो, भले ही उसकी गति कितनी ही धीमी क्यों न हो 15.आपको वही कार्य करना चाहिए जो आपको अपने लिए असंभव लगता है.16.देश के युवा की शिक्षा प्रत्येक देश की आधारशिला होती है 17.पूर्वाग्रह विश्लेषण के बिना जन्मा एक विचार मात्र होता है 18.जीत के लिए प्रतिभा आवश्यक है, और उसे दोहराने के लिए चरित्र 19.अपने स्रोत को किस तरह छुपाएं ये जानना ही रचनात्मकता का राज़ है 20.अपने काम में ख़ुशी तलाशने का प्रयत्न करें अन्यथा आप कभी नहीं जान पाएंगे कि ख़ुशी क्या होती 21.अपने आप को जोखिम में न डालें. वह सब कुछ, जो आपके पास है, वह आप स्वयं हैं. 22.हमें यह करना है कि हमेशा नए दृष्टिकोणों को परखने के लिए उत्सुक रहें और नए प्रभाव ग्रहण करते रहें 23.हमें यह करना है कि हमेशा नए दृष्टिकोणों को परखने के लिए उत्सुक रहें और नए प्रभाव ग्रहण करते रहें 24.मूर्ख और पागल हमेशा अपने बारे में सुनिश्चित होते हैं, जबकि समझदार संशयग्रस्‍त होते हैं 25.कार्य करने से परिणाम मिलता है, सिर्फ बोलने से कुछ हासिल नहीं होता. 26.विरोध के बदले शांति अनुभव करना चुनें 27.भविष्य का पूर्वानुमान करने का सबसे अच्छा तरीका उसे बनाना है 28.समय की पाबंदी ऊबाउ व्यक्ति की विशेषता है (परंतु यदि आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो समय पर पहुंचे) 29.मुझे तूफानों से डर नहीं लगता क्‍योंकि मैं अपना जहाज़ चलाना सीख रहा हूं. 30.यदि भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है, तो भी लड़कर जीतने का प्रयास करें 31.उम्मीद हर स्थिति में आवश्यक है 32. कार्य के आनंद का रहस्य एक शब्द में छुपा है–उत्कृष्टता. किसी कार्य को अच्‍छी तरह से करने का तरीक़ा जानना ही उसका आनंद लेना है 33.समझ का विकल्प गुस्सा नहीं है 34.महान कार्य करने के लिए आत्म-विश्वास सबसे पहली आवश्यकता है 35.सफलता अक्सर उन लोगों के पास आती है जिनके पास उसका इंतज़ार करने का समय नहीं होता 36.उत्साह खोए बिना एक विफलता से दूसरी की ओर जाने की क्षमता ही सफलता है 37.परिवर्तन जीवन का नियम है 38.कुछ लोगों में अपने वरिष्‍ठों के प्रति इतना सम्‍मान होता है कि उनके पास स्‍वयं के लिए कोई आत्‍मसम्‍मान नहीं बचा रह जाता 39.कमज़ोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं करता. क्षमा करना महान व्यक्ति की विशेषता होती है 40.कभी भी बहाने न बनाएं.आपके मित्रों को उनकी आवश्‍यकता नहीं है और आपके शत्रु उन पर विश्वास नहीं करेंगे 41.जब लोहा गरम हो, तो चोट करो. 42. नृत्य आत्मा की छुपी हुई भाषा है 43.प्‍यार पाने और खो जाने से बेहतर हैं कि प्‍यार कभी ना मिले. 44.उत्साह खोए बिना एक विफलता से दूसरी की ओर जाने की क्षमता ही सफलता है 45. आधी छोड़ पूरी को धावे, आधी मिले न पूरी पावे. 46.मजाक में भी कई सच्‍ची बातें निकल आती है 47.समय सर्वाधिक मूल्‍यवान चीज़ है, जिसे कोई ही मनुष्‍य ख़र्च कर सकता है 48.वर्तमान क्षण ही सबसे अच्‍छा समय है. 49.प्रत्येक व्यक्ति अपना भाग्य ख़ुद बनाता है 50.किसी को अपनी मर्जी का काम करने को कहा जा सकता है, लेकिन उसकी मर्जी के बगैर करवाया नहीं जा सकता. 51.बिना हंसी का दिन व्यर्थ होता है 52.स्वार्थ का मतलब स्वयं की इच्छा के अनुसार जीना नहीं होता, इसका मतलब होता है दूसरों से भी आपकी इच्छा के अनुसार जीने को कहना 53. पूर्वाग्रह विश्लेषण के बिना जन्मा एक विचार मात्र होता है 54. यदि बाकी सब कुछ विफल हो जाता है, तो स्वाभाविक को आजमाएं. लड़ाई के लिए भी दो लोगों का होना जरूरी है 55. कार्य के आनंद का रहस्य एक शब्द में छुपा है – उत्कृष्टता. किसी कार्य को अच्‍छी तरह से करने का तरीक़ा जानना ही उसका आनंद लेना है 56.हठ वास्‍तविकता बन जाता है 57.कल्पनाशक्ति ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है 58. सफलता अक्सर उन लोगों के पास आती है जिनके पास उसका इंतज़ार करने का समय नहीं होता 59.प्यार सभी को जीत लेता है 60.गुणवत्ता से समझौता न करें. 61. महसूस करने वालों के लिए ये दुनिया एक त्रासदी है, लेकिन सोचने वालों के लिए एक आनंद 62.यदि आप कभी भी डरते नहीं, या असहज नहीं होते, या चोट नहीं खाते, तो इसका अर्थ है कि आप कभी भी प्रयास ही नहीं करते 63.जीत के लिए प्रतिभा आवश्यक है,और उसे दोहराने के लिए चरित्र 64.कार्य करने से परिणाम मिलता है, सिर्फ बोलने से कुछ हासिल नहीं होता.65. समझ का विकल्प गुस्सा नहीं है. जब लोहा गरम हो, तो चोट करो.
पहले हमने यह भी लिखा हैRelated Posts Plugin for WordPress, Blogger...
यह है मेरे सच्चे हितेषी (इनको मेरी आलोचना करने के लिए धन्यवाद देता हूँ और लगातार आलोचना करते रहेंगे, ऐसी उम्मीद करता हूँ)
पाठकों और दोस्तों मुझसे एक छोटी-सी गलती हुई है.जिसकी सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगता हूँ. अधिक जानकारी के लिए "भारतीय ब्लॉग समाचार" पर जाएँ और थोड़ा-सा ध्यान इसी गलती को लेकर मेरा नजरिया दो दिन तक "सिरफिरा-आजाद पंछी" पर देखें.

आदरणीय शिखा कौशिक जी, मुझे जानकारी नहीं थीं कि सुश्री शालिनी कौशिक जी, अविवाहित है. यह सब जानकारी के अभाव में और भूलवश ही हुआ.क्योकि लगभग सभी ने आधी-अधूरी जानकारी अपने ब्लोगों पर डाल रखी है. फिर गलती तो गलती होती है.भूलवश "श्रीमती" के लिखने किसी प्रकार से उनके दिल को कोई ठेस लगी हो और किसी भी प्रकार से आहत हुई हो. इसके लिए मुझे खेद है.मुआवजा नहीं देने के लिए है.अगर कहो तो एक जैन धर्म का व्रत 3 अगस्त का उनके नाम से कर दूँ. इस अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ.

मेरे बड़े भाई श्री हरीश सिंह जी, आप अगर चाहते थें कि-मैं प्रचारक पद के लिए उपयुक्त हूँ और मैं यह दायित्व आप ग्रहण कर लूँ तब आपको मेरी पोस्ट नहीं निकालनी चाहिए थी और उसके नीचे ही टिप्पणी के रूप में या ईमेल और फोन करके बताते.यह व्यक्तिगत रूप से का क्या चक्कर है. आपको मेरा दायित्व सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए था.जो कहा था उस पर आज भी कायम और अटल हूँ.मैंने "थूककर चाटना नहीं सीखा है.मेरा नाम जल्दी से जल्दी "सहयोगी" की सूची में से हटा दिया जाए.जो कह दिया उसको पत्थर की लकीर बना दिया.अगर आप चाहे तो मेरी यह टिप्पणी क्या सारी हटा सकते है.ब्लॉग या अखबार के मलिक के उपर होता है.वो न्याय की बात प्रिंट करता है या अन्याय की. एक बार फिर भूलवश "श्रीमती" लिखने के लिए क्षमा चाहता हूँ.सिर्फ इसका उद्देश्य उनको सम्मान देना था.
कृपया ज्यादा जानकारी के लिए निम्न लिंक देखे. पूरी बात को समझने के लिए http://blogkikhabren.blogspot.com/2011/07/blog-post_17.html,
गलती की सूचना मिलने पर हमारी प्रतिक्रिया: http://blogkeshari.blogspot.com/2011/07/blog-post_4919.html

यह हमारी नवीनतम पोस्ट है: