हम हैं आपके साथ

कृपया हिंदी में लिखने के लिए यहाँ लिखे.

आईये! हम अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में टिप्पणी लिखकर भारत माता की शान बढ़ाये.अगर आपको हिंदी में विचार/टिप्पणी/लेख लिखने में परेशानी हो रही हो. तब नीचे दिए बॉक्स में रोमन लिपि में लिखकर स्पेस दें. फिर आपका वो शब्द हिंदी में बदल जाएगा. उदाहरण के तौर पर-tirthnkar mahavir लिखें और स्पेस दें आपका यह शब्द "तीर्थंकर महावीर" में बदल जायेगा. कृपया "निर्भीक-आजाद पंछी" ब्लॉग पर विचार/टिप्पणी/लेख हिंदी में ही लिखें.

बुधवार, मार्च 30, 2011

भारत में दिवाली मनाई गई

पाकिस्तान पर जीत के बाद
 भारत में दिवाली मनाई गई
 वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम की पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत में दिवाली  मनाई गई. जहाँ एक ओर दोपहर ढाई बजे के बाद गलियां और सडकें सुनसान पड़ी थी. गलियां और सडकों पर इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे थें. वहीँ दूसरी ओर जैसे ही पाकिस्तान की आखिरी विकेट गिरी. तभी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर ढोल-नगाड़े बजाने के साथ ही बम-पटाखे छुटाकर दिवाली मनाई गई. भारत-पाकिस्तान के किक्रेट मैच का उत्साह बड़ों में ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे बच्चों में देखने को मिला. पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना बिंदापुर क्षेत्र की शीशराम पार्क के निवासी  श्री राजेश वर्मा उर्फ़ सन्नी ने कालोनी के बच्चों के चेहरे व हाथों पर तिरंगा बनाया और उनके लिए गली में टेलीविजन लगाकर मैच दिखाने के साथ ही चाऊमीन खिलाकर मैच देखने का मजा दुगना कर दिया. इस अवसर पर बच्चों ने मुझे भी याद किया और हम भी पहुँच गए.अपना कैमरा आदि लेकर बच्चों का उत्साह कैमरे में कैद  करने के लिए. पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए सभी खिलाडियों  और आप सब को बहुत-बहुत बधाई. भारत के फाइनल में श्रीलंका पर विजयी होने की कामनाओं के साथ. 
बच्चों का उत्साह कैमरे में कैद चित्रों के माध्यम से आप भी देखे.
 
  
 

गुरुवार, मार्च 24, 2011

माँ का बुलावा आया है

 पाठकों/दोस्तों हेतु महत्वपूर्ण सूचना: -
माँ वैष्णों  देवी के आप भी दर्शन करें.
माँ का बुलावा आया है. माँ( वैष्णों देवी की यात्रा) के दर्शनों को जा रहा हूँ, इसलिए 25 मार्च से 31मार्च तक मेरे दोनों फ़ोन बंद रहेंगे और ईमेल का जवाब देने में असमर्थ रहूँगा.
              एक बार आप भी बोलो जय माता दी. आप दोस्तों की दुआएं और माँ शेरा वाली का आर्शीवाद रहा तो बहुत जल्द ही फिर से पहले समाचार पत्र "जीवन  का लक्ष्य" प्रकाशित होने लग जायेगा. उसके बाद अगले दो सालों में दुबारा से अपने सभी समाचार पत्र -पत्रिका शुरू कर दूंगा. 

होली मंगल मिलन समारोह संपन्न हुआ

 नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के थाना-बिंदापुर के अंतर्गत बिंदापुर-मटियाला रोड, उत्तम नगर, दिल्ली में अग्रवाल समाज(उत्तम नगर) रजि. द्वारा होली मंगल मिलन समारोह का होली के सुअवसर पर विगत दिन 19 मार्च 2011 को संपन्न हुआ. इस अवसर पर "साहित्य कला परिषद" के अमित कश्यप, नैना अरोड़ा, आरती गंगानी और भारत आदि कलाकारों द्वारा रंगारंग,संगीतमयी और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जहाँ एक ओर सोनीपत, हरियाणा की गायिका गीता शर्मा ने पूरा मौहाल भक्तिमय बना दिया था. वहीँ दूसरी ओर भगवती विहार, उत्तम नगर निवासी की गायिका गीता शर्मा ने अपनी बेटी अनमिका के साथ हिंदी, पंजाबी, हरियाणवीं और भोजपुरी में एक से एक मधुर गीतों को गाकर पूरे पंडाल में उपस्थित हर व्यक्ति को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. संस्था के महामंत्री नरेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी वैश्य बन्धु व गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही पश्चिमी दिल्ली के सासंद श्री महाबल मिश्रा, उत्तम नगर विधानसभा विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा के उत्तम नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याक्षी पवन शर्मा, विकासपुरी वार्ड की पार्षद श्रीमती सरिता जिंदल, बिंदापुर वार्ड के पार्षद अंचल शर्मा, प्रधान पवन गर्ग, रामअवतार अग्रवाल उपस्थिति उल्लेखनीय रही.सभी ने भाईचारे का संदेश दिया और होली की शुभकामना देने के साथ ही गुलाब के फूलों व गुलाल से जमकर होली खेली गई. संस्था ने कार्यक्रम के समापन होने के बाद प्रीतिभोज की व्यवस्था की हुई थीं. कार्यक्रम में सबसे प्रमुख बात यह रही कि-संस्था ने अपना कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित तरीके से किया हुआ था. जिससे आम आदमी को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.


 

मूर्ख सम्मेलन संपन्न हुआ

नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था "आस्वाद" द्वारा होली के सुअवसर पर "मूर्ख सम्मेलन"  विगत दिन 18 मार्च को आर-7, वाणी विहार, उत्तम नगर, दिल्ली के ऊपरी प्रांगण में संपन्न हुआ. जिसमें श्री विनोद बब्बर ने पिछले वर्ष की मूर्खता (मूर्ख-शिरोमणि) का चार्ज राधेश्याम तिवारी को सौंपा.इसमें मुख्य अतिथि-डॉ रामदरश मिश्र, डी.के. श्रीवास्तव, डॉ रमाकांत शुक्ल, डॉ रामसुरेश पाण्डेय थें. 
           हिंदी अकादमी, दिल्ली के सहयोग से "फनकार" ग्रुप के कलाकारों ने अपने संचालक एहतराम सद्दीकी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम-नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. होली मिलन के आयोजन में श्री डी.के.शर्मा, बी.के.गुप्ता और हरजीत लाल भाटिया का सहयोग उल्लेखनीय रहा. पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन और संयोजन साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था "आस्वाद" के प्रमुख डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव ने किया. समारोह में उपस्थित  साहित्य प्रेमियों और अतिथियों को विभिन्न हास्य उपाधियाँ दी गई. जिसमें पुरुषों को जहाँ "पेटीकोट इंचार्ज-हरजीत लाल भाटिया, लंठराज नं. वन-रमाशंकर श्रीवास्तव, बगुला भगत-बी.के.गुप्ता, डुप्लीकेट हसबैंड-डॉ. राहुल, बुध्दिशत्रु विशारद-डी. के.श्रीवास्तव, पंचर मैकेनिक-रामप्रसाद मीणा" पदवियां दी गई, वहीँ महिलायों को " मेट्रो खचाखच-सुषमा भंडारी, सुनामी भूकम्प-सुजाता प्रसाद, चंचल चितवन-सुनीता कक्कड़, रसगुल्ला-सविता सिंह, फागुन की परी-वीणा श्रीवास्तव, भौजी मनमौजी-आशा पंडित" जैसी उपाधियों से नवाजा गया. होली के गीतों, हंसी के ठहाकों और कविता पाठ के साथ ही अनेक कवियों ने काव्यात्मक अंदाज में होली की बधाई दी. एक कवि  ने कार्यक्रम समापन होने पर मिलने वाले प्रसादरूपी "मालपुरे और कटहल की सब्जी" पर भी कविता सुनकर शोरताओं का खूब मनोरंजन किया.
 
 
  
 
 

बुधवार, मार्च 16, 2011

आमन्त्रण-मूर्ख सम्मेलन और होली मिलन का

 कुछ पुराने दोस्तों ने याद किया है. आने का आग्रह है. दोस्तों की प्यार-मोहब्बत में ताकत ज्यादा है. इसलिए जरुर जाना है . समाचार पत्र में नहीं तो कोई बात नहीं. मगर उपरोक्त समाचार को अपने ब्लॉग में ही स्थान देने का विनम्र अनुरोध है. हम भी मूर्खों की टोली में शामिल होकर हंसी-ठिठोली करेंगे और होली मंगल मिलन में रंगों की बहार देखेगे. सब नाचेंगे, कूदेंगे और हम फोटो खिचेंगे.होली मंगल मिलन में शामिल होकर भी फोटो से गायब होंगे.  
किया है आमंत्रित-मूर्ख सम्मेलन और होली मिलन में 


पहले हमने यह भी लिखा हैRelated Posts Plugin for WordPress, Blogger...
यह है मेरे सच्चे हितेषी (इनको मेरी आलोचना करने के लिए धन्यवाद देता हूँ और लगातार आलोचना करते रहेंगे, ऐसी उम्मीद करता हूँ)
पाठकों और दोस्तों मुझसे एक छोटी-सी गलती हुई है.जिसकी सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगता हूँ. अधिक जानकारी के लिए "भारतीय ब्लॉग समाचार" पर जाएँ और थोड़ा-सा ध्यान इसी गलती को लेकर मेरा नजरिया दो दिन तक "सिरफिरा-आजाद पंछी" पर देखें.

आदरणीय शिखा कौशिक जी, मुझे जानकारी नहीं थीं कि सुश्री शालिनी कौशिक जी, अविवाहित है. यह सब जानकारी के अभाव में और भूलवश ही हुआ.क्योकि लगभग सभी ने आधी-अधूरी जानकारी अपने ब्लोगों पर डाल रखी है. फिर गलती तो गलती होती है.भूलवश "श्रीमती" के लिखने किसी प्रकार से उनके दिल को कोई ठेस लगी हो और किसी भी प्रकार से आहत हुई हो. इसके लिए मुझे खेद है.मुआवजा नहीं देने के लिए है.अगर कहो तो एक जैन धर्म का व्रत 3 अगस्त का उनके नाम से कर दूँ. इस अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ.

मेरे बड़े भाई श्री हरीश सिंह जी, आप अगर चाहते थें कि-मैं प्रचारक पद के लिए उपयुक्त हूँ और मैं यह दायित्व आप ग्रहण कर लूँ तब आपको मेरी पोस्ट नहीं निकालनी चाहिए थी और उसके नीचे ही टिप्पणी के रूप में या ईमेल और फोन करके बताते.यह व्यक्तिगत रूप से का क्या चक्कर है. आपको मेरा दायित्व सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए था.जो कहा था उस पर आज भी कायम और अटल हूँ.मैंने "थूककर चाटना नहीं सीखा है.मेरा नाम जल्दी से जल्दी "सहयोगी" की सूची में से हटा दिया जाए.जो कह दिया उसको पत्थर की लकीर बना दिया.अगर आप चाहे तो मेरी यह टिप्पणी क्या सारी हटा सकते है.ब्लॉग या अखबार के मलिक के उपर होता है.वो न्याय की बात प्रिंट करता है या अन्याय की. एक बार फिर भूलवश "श्रीमती" लिखने के लिए क्षमा चाहता हूँ.सिर्फ इसका उद्देश्य उनको सम्मान देना था.
कृपया ज्यादा जानकारी के लिए निम्न लिंक देखे. पूरी बात को समझने के लिए http://blogkikhabren.blogspot.com/2011/07/blog-post_17.html,
गलती की सूचना मिलने पर हमारी प्रतिक्रिया: http://blogkeshari.blogspot.com/2011/07/blog-post_4919.html

यह हमारी नवीनतम पोस्ट है: