संस्था के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए
नई दिल्ली : पश्च्मि दिल्ली के थाना-बिंदापुर के अंतगर्त आने वाली शीशराम पार्क कालोनी की वेलफेयर एसोसिएश्न "शीश राम पार्क सुधार सभा" (पंजीकृत) के वार्षिक चुनाव श्री गिरवर सिंह वशिष्ठ की अध्यक्षता में विगत दिन 2 अक्तूबर को संपन्न हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से श्री गिरवर सिंह वशिष्ठ (सरंक्षक), श्रीराम शर्मा (प्रधान), अनिल बंसल (उपप्रधान), डॉ. बृजपाल शर्मा (महासचिव), चन्द्रशेखर(सहसचिव), राजकुमार अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) और के. के. सक्सेना (लेखानिरीक्षक) आदि पदाधिकारियों की नियुक्ति की.
बांये से दांये-शीश राम पार्क सुधार सभा के पदाधिकारी श्री राजकुमार अग्रवाल, श्रीराम शर्मा, श्रीमती संतरा देवी, श्रीमती राजरानी, डॉ. बृजपाल शर्मा, अनिल बंसल, और चन्द्रशेखर.
इसके साथ ही हर वर्ष की भांति "शिव मंदिर धमार्थ सभा" (पंजीकृत) के भी चुनाव संपन्न हुए. जिसमें सर्वसम्मति से सरदार करनैल सिंह (सरंक्षक), लक्ष्मीचंद अग्रवाल (प्रधान), मास्टर प्रताप सिंह मुदगल (उपप्रधान), रामगोपाल त्यागी (महासचिव), बजरंग लाल गुप्ता (सहसचिव), जय भगवन अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) और के. के. सिंह (लेखानिरीक्षक) आदि पदाधिकारियों की नियुक्ति की.
बांये से दांये-शिव मंदिर धमार्थ सभा के पदाधिकारी रामगोपाल त्यागी, के. के. सिंह, सरदार करनैल सिंह, लक्ष्मीचंद अग्रवाल, जय भगवन अग्रवाल, राणा राम गोयल और बजरंग लाल गुप्ता.
इसके बाद दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आपसी सम्मति से क्षेत्रीय समाचार पत्र "जीवन का लक्ष्य" के संपादक श्री रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" को दोनों संस्थाओं के लिए "मीडिया प्रभारी" के रूप में नियुक्त किया. जिससे समय-समय पर संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सूचनाओं से सभी अवगत हो सके.
बांये से दांये-शीश राम पार्क सुधार सभा व शिव मंदिर धमार्थ सभा के सरंक्षक श्री गिरवर सिंह वशिष्ठ और सरदार करनैल सिंह.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.