नई दिल्ली : स्वर्गीय श्री जगदीश राय जैन (ककरोई वाले) की 11 वीं पुण्य स्मृति (19.05.1929-07.01.2003) में डॉ. एन.के. भाटिया द्वारा संचालित "मिशन जन जाग्रति ब्लड बैंक" के सहयोग से "दृष्टि सोसायटी फोर सोशल वैलफेयर" एवं "लांयस क्लब पीतमपुरा कोहाट" के माध्यम से संयोजक श्रीमती अंगूरी देवी जैन एवं समस्त परिवार द्वारा विगत दिन बारह जनवरी 2014 वार-रविवार को सुबह दस बजे से मैट्रो पिलर नं. 380 के नजदीक व सरोज होस्पिटल के सामने, सैक्टर-आठ, रोहिणी, दिल्ली-85 में रक्तदान शिविर लगाया गया.
रक्तदान शिविर में श्रीमती अंगूरी देवी जैन के समस्त बेटे-बहु श्री तिलक राय जैन-संतोष जैन, लाजपत राय जैन-अनीता जैन, विनोद जैन-वीणा जैन, सतीश जैन-मंजू जैन, अजय जैन-पूनम जैन उन की बेटियां और दामाद श्रीमती शीला जैन-सुभाष चन्द्र जैन, शशि जैन-नरेश जैन सहित उनके पोते-पोतियों गगन जैन, अंशुल जैन, विशाल व अंकुर जैन, शिरीष जैन, सक्षम जैन व मीनू जैन, शैफाली व निधि जैन, स्वाति व रशिम जैन, श्रुति जैन और सौम्या जैन के अलावा उनके दोता-दोती गौतम जैन-दिव्या जैन आदि का बहुत ही बहुमूल्य सहयोग रहा. इस अवसर पर उनके जैन परिवार से जुड़े अन्य रिश्तेदारों की उपस्थिति भी बहुत ही उल्लेखनीय रही.
जहाँ एक ओर सभी रक्तदान करने वालों को "लांयस क्लब पीतमपुरा कोहाट" की ओर से एक प्रमाण पत्र दिया व "दृष्टि सोसायटी फोर सोशल वैलफेयर" की ओर से जूस, कॉफी, बिस्कुट, फल और भोजन आदि की व्यवस्था थीं और "मिशन जन जाग्रति ब्लड बैंक" द्वारा सभी रक्तदाताओं को एक-एक डोनोर्स कार्ड दिया गया था. वहीँ दूसरी ओर संयोजक श्रीमती अंगूरी देवी जैन एवं समस्त परिवार द्वारा सभी रक्तदाताओं को एक-एक दस ग्राम का चांदी का सिक्का "उपहार" स्वरूप दिया.
इस अवसर पर शैफाली जैन पुत्री श्री लाजपत राय जैन को ग्यारह अपने दोस्तों का रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के संदर्भ में "लांयस क्लब पीतमपुरा कोहाट", "दृष्टि सोसायटी फोर सोशल वैलफेयर" और "मिशन जन जाग्रति ब्लड बैंक" के डॉ. एन.के. भाटिया द्वारा एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शैफाली जैन ने संवाददाता को बताया कि-मैं इस बार हिमोग्लोबिन कम होने के कारण अपना रक्त नहीं दे पाई मगर मुझे इस बात की खुशी है कि मैं कम से कम अपने ग्यारह दोस्तों का रक्तदान करवाने में सहयोगी बन सकी. इसी प्रकार काफी अनेक व्यक्ति उनका हिमोग्लोबिन कम होने के कारण अपना रक्त दान नहीं कर पायें. जिसमें उपरोक्त संवाददाता रमेश कुमार जैन उर्फ निर्भीक भी शामिल है.
रक्तदान शिविर में एक रोचक बात यह हुई कि उपरोक्त शिविर शाम चार बजे तक ही चलाया जाने वाला था मगर रक्तदानकर्त्ताओं के अति उत्साह के कारण शाम सात बजे तक रक्तदान करने वालों का आना-जाना लगा रहा ओर अपना टेंट आदि का सामान समेटने आये तीन मजदूरों ने भी अपना रक्त दान किया. जब उपरोक्त संवाददाता के सामने ही मजूदरों ने "दृष्टि सोसायटी फोर सोशल वैलफेयर" के अध्यक्ष विनोद जैन से पूछा कि -क्या गरीबों का खून भी लिया जाता है ? तब श्री विनोद जैन ने उनको समझाया यहाँ पर अमीर और गरीब का भेदभाव नहीं होता है और रक्तदान करना तो एक पुण्य का काम है. हो सकता है आपके इस पुण्य कर्म से अगले जन्म आप गरीब न हो. इस उपरोक्त घटना को देखकर कहा जा सकता है कि आज हमें रक्तदान करवाने के लिए सही से लोगों का मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है. जो आज सरकारी योजनाओं में बहुत ज्यादा अभाव देखने को मिलता है.
रक्तदान शिविर में कुल 135 यूनिट ब्लड बैंक को रक्त मिला. जिसमें ए पोजिटिव की-20, बी पोजिटिव-54, ओ पोजिटिव-46, ए बी पोजिटिव-10 और ए नेगटिव-1, बी नेगटिव-3, ओ नेगटिव-1 यूनिट रक्त शामिल था. यहाँ एक बात गौरतलब है कि मात्र एक सप्ताह पहले ही इस शिविर के स्थान से मात्र सौ मीटर दूरी पर लगाए रक्तदान शिविर में मात्र 44 यूनिट ही रक्त आया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.