इस कारण से अनेक निर्दलियों को बिना प्रचार करें ही काफी फायदा मिला और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार को पीछे छोड़ते हुए अपनी-अपनी विधानसभा में चौथे, पांचवे, छठे, सातवें और नौवें स्थान प्राप्त किये. जहाँ एक ओर "आम आदमी पार्टी" के वोट प्रतिशत में फर्क आया. वहीँ दूसरी ओर जनकपुरी विधानसभा की सीट उसके हाथ आते-आते बच गई, क्योंकि वहाँ भाजपा के उम्मीदवार प्रो. जगदीश मुखी (42886) ने "आप" के उम्मीदवार राजेश ऋषि (40242) को केवल 2644 वोटों से ही हारा है. जबकि उनके कवरिंग उम्मीदवार संजय पुरी ने बिना किसी प्रकार का प्रचार किये ही 4332 वोट प्राप्त किये हैं. जिनका चुनाव चिन्ह जलती हुई "बैटरी टॉर्च" था. इसमें सबसे ज्यादा फायदा उत्तम नगर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार श्याम बाबू गुप्ता को हुआ, उन्हें 5272 वोट प्राप्त हुए थें और उनके द्वारा किये प्रचार ने भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. इस पर आम आदमी पार्टी के लोगों का कहना था कि यह चुनावी टोटके न तो भाजपा के काम आएंगे, न ही कांग्रेस के। उत्तम नगर विधानसभा में वोट डालने गए एक मतदाता ने बताया कि मिलते जुलते चुनाव चिह्न से खासतौर पर उन बुजुर्ग मतदाताओं के सामने थोड़ी परेशानी पेश आती है, जिन्हें न तो पढ़ना आता है और आंखें कमजोर होने के कारण चित्र पहचानने में परेशानी होती है। मिलते-जुलते चुनाव चिह्न के कारण आप के कुछ मतदाताओं से गलती होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। आप सभी नीचे दी सूची देख सकते हैं.
विधानसभा नं. व नाम-उम्मीदवार का नाम- प्राप्त वोट =विधानसभा में स्थान
8. मुंडका - राजकुमार परिहार 2912 5
14 शालीमार बाग- जी.एल.खन्ना 3751 4
16 त्रिनगर - धर्मेन्द्र कुमार राय 2313 5
17 वजीरपुर- सुभाष चन्द्र सैनी 1008 6
19 सदर बाज़ार- जय प्रकाश 2785 5
20 चांदनी चौंक- मौ. शाहजमा 1461 5
21 मटिया महल- उमर फारुक 1668 5
25 मोती नगर- संजीव गुप्ता 2681 4
27 राजौरी गार्डन- राजेन्द्र 2468 5
28 हरिनगर- सतपाल सिंह 4649 4
30 जनकपुरी- संजय पुरी 4332 4
32 उत्तम नगर- श्याम बाबू गुप्ता 5272 4
33 द्वारका- रजनीश कुमार झा 4398 4
34 मटियाला- सत्येन्द्र सिंह 2718 4
37 पालम- नीरज कुमार शर्मा 3631 5
43 मालवीय नगर- किशोर 2389 4
49 संगम विहार- दशरथ चौहान 1500 6
51 कालकाजी- धर्मेन्द्र कुमार 3092 4
52 तुगलकाबाद- शीशपाल 1269 5
53 बदरपुर- ओमप्रकाश गुप्ता 1275 5
54 ओखला- संतोष कुमार 737 9
55 त्रिलोकपुरी - जगदीश प्रसाद 4175 5
58 लक्ष्मी नगर- मोहम्मद नईम 3410 4
59 विश्वास नगर - उषा सुरयान 3221 4
60 कृष्णा नगर- सहरुर 2876 4
62 शाहदरा- अचल शर्मा 2725 4
66 घोंडा- किरण पाल सिंह 1857 6
67 बाबरपुर- शागुफ्ता रानी 2744 7
69 मुस्तफाबाद- ब्रिजेश चन्द्र शुक्ला 1740 6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.